आजमगढ़: सुशासन व विकास की स्पष्ट नीति के साथ काम कर रही है भाजपा-सूर्य प्रताप शाही

Youth India Times
By -
0


भाजपा प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल दीनू के चुनाव कार्यालय का कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया उद्घाटन
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल दीनू के पुरानी सब्जीमंडी स्थित चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटकर और हवन पूजन कर किया । इसके बाद कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मडया स्थित होटल के सभागार में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों संग बैठक किये ।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सुशासन व विकास की स्पष्ट नीति के साथ काम कर रही है भाजपा सरकार मे कानून का राज स्थापित हुआ है। अपराधियों माफियाओं पर शक्ति कार्यवाही की जा रही है। उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त प्रदेश बना है। और जनता का विश्वास भाजपा सरकार पर लगातार बढ़ता जा रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक जनपद के विकास की योजना बनाकर काम किया है बिजली पानी सड़क नाली सभी को सुदृढ़ किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इन्जन की सरकार सभी महिलाओं, युवाओं किसानों, के उत्थान का काम कर रही है। निकाय चुनाव में जन सहयोग से विजय प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह , अखिलेश तिवारी, रामाधीन सिंह, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, जयनाथ सिंह, विनोद राय, राजेश सिंह महुआरी, देवेन्द्र सिंह, श्री कृष्ण पाल, प्रेम प्रकाश राय अवनीश मिश्रा जिला पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)