पिता ने ही दी थी 15 साल की बेटी को दर्दनाक मौत

Youth India Times
By -
0

ठेकेदार की करोड़ों की संपत्ति कब्जाने की थी योजना
मेरठ। मेरठ के किठौर थानाक्षेत्र निवासी पिंकी के सौतेले पिता को उसे चाल-चलन पर शक था। वह बेटी की हरकतों से परेशान था और उससे छुटकारा पाना चाहता था। इसके लिए उसने एक तरकीब सोची और ठेकेदार को फंसाकर उसकी करोड़ों की जमीन कब्जाने की योजना बनाई। एक तीर से दो निशाने साधने के लिए उसने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता ने सारा सच उगल दिया।
पुलिस पूछताछ में पिता की जुबान लड़खड़ाते ही हत्या की पूरी गुत्थी सुलझ गई है। जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी पिता विनोद ने एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश की। बेटी के चरित्र पर विनोद को शक था। वह बेटी को मारकर खादर में डेरावाला में खेती-बाड़ी करना चाहता था, जिसमें ठेकेदार कालू अड़ंगा लगा रहा था। दोनों मकसद पूरे करने के लिए विनोद ने ठेकेदार कालू को बेटी की हत्या में नामजद आरोपी बनाकर उसे फंसाने की योजना बनाई और बेटी को मौत की भेंट चढ़ा दिया। किठौर थाना क्षेत्र के तेजपुरी गांव में 15 साल की पिंकी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। खादर क्षेत्र में करोड़ों की जमीन पर कब्जे की नीयत और एक ठेकेदार को फंसाने की मंशा से पिता विनोद ने ही सौतेली बेटी पिंकी को मार डाला था। ऐसा करके वह मानसिक रूप से बीमार पिंकी से पीछा छुड़ाना चाहता था और उसकी हत्या के आरोप में ठेकेदार कालू को फंसाना चाहता था, लेकिन छानबीन के बाद जो सच सामने आया, उससे पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)