आजमगढ़: मतदान संपन्न होने के बाद फीडबैक लेने में मशगूल दिखे प्रत्याशी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सदर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रत्याशी शुक्रवार को आराम फरमाने के साथ ही समर्थकों और रणनीतिकारों से फीडबैक लेते नजर आए।
जिले में मौजूद भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ शुक्रवार को पूरे दिन अपने समर्थकों के साथ चुनावी फीडबैक लेते रहे। वहीं सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव भी मतदान के दूसरे दिन पार्टी के पदाधिकारियों व अपने रणनीतिकारों से लोकसभा उपचुनाव का फीडबैक लेने में मशगूल रहे। बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्घ्डू जमाली भी मतदान संपन्न होने के बाद अपने लोगों के साथ बैठक कर मतगणना की तैयारियों के संबंध में रणनीति बनाते नजर आए। मीडिया से बातचीत करते हुए भोजपुरी सिनेस्टार व भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ का कहना है कि चुनाव के बाद भी मेरी रूटीन में कोई परिवर्तन नहीं है। हम लोग फिल्म कलाकार हैं। सुबह तैयार होकर शूटिंग पर निकल जाते हैं और देर रात को वापस लौटते हैं। उसी तरह चुनाव प्रचार में भी हमारा यही रूटीन रहा। प्रचार के लिए क्षेत्र में सुबह निकल जाते थे और रात को दो बजे लौटते थे। निरहुआ का कहना है कि चुनाव में कोई प्रेशर नहीं। हमारे हाथ में सिर्फ कर्म है, फल देना ईश्वर के हाथ में है। हमने अपने क्षेत्र में अथक परिश्रम किया है भाग्य में लिखा होगा उसे ईश्वर जरूर देगा। वहीं सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव का कहना है कि हमारे नेताओं ने जो चुनाव अभियान की रूपरेखा तैयारी की थी, उसी के हिसाब से मैं जनता के बीच गया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी रूपरेखा खींच रखा था। हम लोग पार्टी के बड़े लोगों द्वारा बनाई गई रूपरेखा का पालन करते चले गए। जिले की जनता को धन्यवाद देते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आने वाला परिणाम सुखद होगा। बसपा प्रत्याशी शाहआलम उर्फ गुड्डू जमाली का कहना है कि पहले भी जिले की जनता के बीच था और आने वाले समय में भी मौजूद रहूंगा। जिले की जनता पर जब-जब संकट आया हम लोग साथ खड़े रहे। कोरोना संक्रमण के समय हमने जिले की जनता के बीच बगैर भेदभाव के आक्सीजन का सिलेंडर, दवा और राशन पहुंचाकर जनता की काफी मदद किया था। शाह आलम का कहना है कि मुझे जिले की प्रबुद्ध जनता पर पूरा भरोसा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)