आजमगढ़: संचारी रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया प्रशिक्षित

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट- आरपी सिंह

आजमगढ़। फूलपुर ब्लाक मुख्यालय प्रांगण के क्षेत्र पंचायत सभागार में गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी सन्तोष कुमार यादव की अध्यक्षता में संचारी रोगों से बचाव के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण शिविर में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सुपरवाइजर ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य ब्लाककर्मी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य मिशन इंद्रधनुष व दस्तक अभियान के तहत संचारी रोगों के रोकथाम के लिए गावों में ग्रामीणों का कैसे बचाव किया जाय। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी आरबी वर्मा ने उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को विस्तार से बताया गया कि सर्वप्रथम स्वच्छ जल,  हाथों की सफाई, पानी सहित खाने-पीने के सामान ढक कर रखा जाय। घर के अगल-बगल पानी का जमाव न हो, गंदे पानी मे  दवा का छिड़काव करें। घर से पानी निकासी की व्यवस्था सही रुप में की जाय। सोख्ता गढ्ढों का प्रयोग करें। घर के अगल-बगल खर-पतवार न रहने दें । कूलर आदि घर पर गमले आदि में पानी जमा न हो तथा पानी को बदलते रहें । मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। खण्ड विकास अधिकारी सन्तोष कुमार यादव ने समस्त ग्रामपंचायत, ग्राम विकास अधिकारी एवं सफाईकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रोगों से बचाव के लिए गावों में साफ-सफाई के साथ ही आबादी से सटे जलजमाव न होने दें। सोख्ता गढ्ढों का अधिक से अधिक निर्माण करायें। इंडिया मार्का हैण्ड पम्प का पानी उपयोग करने के लिए ग्रामवासियों को जागरूक करें। स्वच्छता पर विशेष योगदान करें। साथ ही उन्होंने चेताया कि ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि मिली तो सम्बंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर गजाला कमर, सोशल मोबलाइजेशन कोआर्डिनेटर, आंगनबाड़ी सुपर वाइजर इंदु दुबे,  शैलेन्द्र यादव खण्ड प्रेरक स्वछ भारत मिशन, अनूप मोर्य, अभिषेक, रामसिंगार, महताब आलम, रविन्द्र यादव, वीरेन्द्र यादव, रामअवतार, हिफजुर्रहमान, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)