आजमगढ़: माहुल शराब कांड- दो शवों को सड़क पर रख ग्रामीणों ने लगाया जाम

Youth India Times
By -
0

अधिकारियों के समझाने पर 1 घंटे बाद आवागमन हुआ बहाल
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल बाजार में रविवार को सरकारी शराब की दुकान से बेची गई जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों का सिलसिला मंगलवार को ठहर सा गया। इस घटना ने जनपदवासियों को हिला कर रख दिया है। माहुल बाजार व आसपास के इलाकों में मृतकों के परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। जहरीली शराब के सेवन से प्रभावित हुए तीन दर्जन से अधिक बीमार लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार को दो मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजन के हवाले कर दिए गए। बताते हैं कि माहुल कस्बा निवासी झब्बू सोनकर व रामसरन के शव दोपहर करीब 3 बजे माहुल बाजार में पहुंचते ही वहां का माहौल एक बार फिर उग्र हो गया। मृतकों के परिजन एवं इलाके के लोगों ने दोनों शवों को सड़क पर रखकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। साथ ही उग्र भीड़ दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई एवं मृतकों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। जाम की सूचना पाकर थानाप्रभारी अहरौला संजय सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन जाम स्थल पर मौजूद लोग उनकी बात अनसुनी कर दिए। इसके बाद जिला मुख्यालय से मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी फूलपुर ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर एक घंटे बाद आवागमन बहाल कराया। इसके बाद दोनों शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाए गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)