आजमगढ़: पुलिस उत्पीड़न के शिकार परिजन शव लेकर पहुंचे एसपी दरबार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र के चक्रपानपुर स्थित राजकीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती मरीज के ईलाज में लापरवाही देख परिजनों ने जब विरोध करते हुए वीडियो बनाना शुरू किया तो डॉक्टरों ने पुलिस बुला लिया। आरोप है कि मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी अस्पताल पहुंचकर तीन युवकों को अपने साथ चौकी पर ले गए और उनकी जमकर पिटाई की गई। पीड़ित युवकों को कमरे में बंद कर उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए गए। इसी दौरान अस्पताल में भर्ती मरीज की भी मौत हो गई। जानकारी पाकर पुलिस ने पकड़े गए युवकों को छोड़ दिया। इस मामले में न्याय की मांग को लेकर मृतक के परिजन शव के साथ एसपी कार्यालय पर पहुंच गये। मामला जहानागंज थाना के बैलाकोट शेरपुर गांव से जुड़ा है। इस गांव के निवासी रितिक चौहान के अनुसार उनके पिता रंजीत सिंह जीविकोपार्जन के लिए मुंबई में रहते थे। वहां उनकी तबीयत खराब हुई और स्वास्थ्य में लाभ न होने पर उनको घर लाया गया। बेहतर ईलाज के लिए उन्हें चक्रपानपुर स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया । मरीज के साथ हो रही चिकित्सकीय लापरवाही देख परिजनों का धैर्य जवाब दे गया। परिवार के लोग इलाज में हो रही लापरवाही का जब वीडियो बनाने लगे तो पुलिस बुला ली गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मरीज के दो पुत्रों सोनू व मोनू चौहान तथा गांव के रवि चौहान को पकड़ लिया । आरोप है कि चौकी के दरोगा विवेक सिंह और हमराही द्वारा युवकों की पिटाई कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया गया। मरीज के मौत की सूचना पाकर हिरासत में लिए गए युवकों को छोड़ दिया गया। घटना की जानकारी पीड़ितों द्वारा प्रधान को दी गई। इसके बाद परिजन व ग्रामीण शव लेकर एसपी से न्याय की गुहार लगाने जिला मुख्यालय पहुंच गए। एसपी कार्यालय पहुंचे लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया। इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार हेतु ले गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)