अब मऊ में रामलीला के मंच पर नाचीं बार बालाएं

Youth India Times
By -
0

मऊ। शारदीय नवरात्र के अवसर पर शासन ने निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा पूजा व दशहरा का त्योहार मनाने की छूट दी है लेकिन वही कुछ लोग जहा शासन के गाइडलाइन का माखौल वही इस पवित्र व पावन पर्व पर अपनी कार्य गुज़रियो से शर्म सार कर रहे है। बताते चले कि दुर्गा पूजा पर्व के तहत घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला नगर पंचायत में दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई थी। माँ दुर्गा की आरती के साथ साथ भजन कीर्तन होने से पूरा माहौल भक्ति मय था। लेकिन कमेटी से जुड़े कुछ लोगो द्वारा रामलीला के दौरान उसी धार्मिक मंच पर बार बालाओं का डांस कराया गया। जिससे जहा लोगो की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुची वही भक्तिमय वातावरण शर्मसार हुआ। बार बालाओं के इस डांस के दौरान जब कुछ लोग द्वारा हूटिंग की जाने लगी तो महिलाओ ने अपना मुंह छिपाते हुए वहां से चले जाना ही बेहतर समझा।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)