जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुख चुनाव में धांधली सहित विभिन्न मांगों को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा सरकारी मिशनरियों का दुरुपयोग कर सपा प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा करने, जबरन पर्चा दाखिल न करने देने व महिला प्रत्याशी का चीर-हरण जैसे आरोपों व जनसमस्याओं को लेकर जिले के सभी तहसीलो में विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित 16 सूत्री ज्ञापन सौंपा। बिल्थरारोड तहसील में सपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे चौराहा से जुलूस निकाला तथा नगर का चक्रमण करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे तथा उपजिलाधिकारी सर्वेश यादव को उक्त आरोप सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारा बुलंद किया। इस मौके पर पूर्व विधायक गोरख पासवान ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि सरकार किसान विरोधी कानून लाकर किसानों को परेशान करने का कार्य कर रही है वहीं डीजल, पेट्रोल व गैस की मूल्य वृद्धि कर आम जनता पर महंगाई का बोझ लाद रही है। कहा कि प्रदेश में चारो तरफ अराजकता का माहौल है। हत्या , बलात्कार, लूट आदि की घटनाएं आये दिन घटित हो रही है। उन्होंने कृषि कानून, सपा कार्यकर्ताओं पर लादे गए फर्जी मुकदमे व पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े दाम वापस लेने की मांग की। इस मौके पर डॉ सन्तोष राम, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, शमशाद बासपारी, ममता चंद्रा, चन्द्रदेव राम, बब्बन यादव, इरफान अहमद, रुद्र प्रताप यादव, आनंद यादव, अंगद यादव, जयप्रकाश यादव, रामजी यादव, अमरजीत यादव, राजनाथ यादव, शाहिद समाजवाद, शिवम बरनवाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)