आजमगढ़: रोहित गुप्ता सहायक अभियन्ता पद पर चयनित

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-मनोज जायसवाल
फूलपुर/आजमगढ़। फूलपुर मंगल बाजार निवासी नंदकिशोर गुप्ता के बेटे रोहित गुप्ता ने बिहार प्रदेश लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण कर सहायक अभियंता पद पर चयनित हुई हैं। उनके सफलता पर क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है। रोहित ने प्राथमिक शिक्षा पैतृक फूलपुर सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर कक्षा 9 और 10 की पढ़ाई इकरा पब्लिक स्कूल 11 और 12 की कक्षाएं शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज आजमगढ़ के बाद 1 साल की कंपटीशन तैयारी व बीटेक की पढ़ाई कानपुर से प्राप्त कर प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने लगे। पहले प्रयास में ही सफलता हासिल किया है।
अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, व गुरुजनों को दिया है। उसकी सफलता पर फूलपुर नगरवासी मैं खुशी की एक लहर दौड़ गई। उनके पैतृक निवास स्थान पर हलवाई मोदनवाल कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारी अभय सिंह लालू राजेश मोदनवाल विमलेश आर्य सोनू मोदनवाल विष्णु मोदनवाल चंदन गुप्ता अभिमन्यु मोदनवाल अरविंद गुप्ता आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)