आजमगढ़ : जीडी ग्लोबल स्कूल में सादगी और शोक के बीच मनाया गया गणतंत्र दिवस

Youth India Times
By -
0

 






शिक्षिका रेशमा सैय्यद के आकस्मिक निधन के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द
दो मिनट का मौन रखकर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
आज़मगढ़। करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में इस वर्ष गणतंत्र दिवस सादगी और शोकपूर्ण माहौल में मनाया गया। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रेशमा सैय्यद के आकस्मिक निधन के कारण पूर्व निर्धारित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया। शिक्षिका के निधन से विद्यालय परिवार गहरे शोक में डूबा रहा। इस परिस्थिति को देखते हुए विद्यालय प्रशासन और प्रबंधन ने सामूहिक रूप से सांस्कृतिक आयोजनों को स्थगित करने का निर्णय लिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर केवल राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा संविधान और राष्ट्र के प्रति निष्ठा व्यक्त की गई। राष्ट्रगान के उपरांत विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत शिक्षिका को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन ने श्रीमती रेशमा सैय्यद के शैक्षिक योगदान और व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें एक समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुशासित शिक्षिका बताया। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर में शोक और सम्मान की भावना स्पष्ट रूप से झलकती रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)