मायावती ने गणतंत्र दिवस पर कर दी यह मांग, बोलीं- अब देर न करे सरकार

Youth India Times
By -
0

 






साथ ही दिया बड़ा संदेश : संविधान पर गर्व तभी सार्थक जब जीवन में हो वास्तविक सुधार

लखनऊ। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ सहित प्रदेशभर में उत्साह का माहौल रहा। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने पार्टी संस्थापक कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की। सोमवार को जारी अपने बयान में मायावती ने पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्मश्री एवं सर्वोच्च वीरता पुरस्कार से सम्मानित लोगों और उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कांशीराम को बहुजन समाज के गरीबों, शोषितों, पीड़ितों और उपेक्षित वर्गों को आत्म-सम्मान व स्वाभिमान दिलाने वाला महान नेता बताया और उन्हें बिना देरी भारत रत्न देने की मांग दोहराई। मायावती ने कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान पर गर्व करने का दिन है, लेकिन इसका महत्व तभी होगा जब सरकारें खोखले वादों से बाहर निकलकर राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र को मजबूत करें तथा आमजन के जीवन में वास्तविक और अपेक्षित सुधार लाएं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)