आज़मगढ़ : अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में उद्यमी एसके सत्येन सम्मानित, डिप्टी सीएम ने बढ़ाया मान

Youth India Times
By -
0

 






ई-रिक्शा निर्माण में ‘आइडियल बुलडोजर’ ब्रांड से बनाई अलग पहचान
आज़मगढ़। नगर के हरिऔध कला भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में आजमगढ़ के प्रतिष्ठित उद्यमी एसके सत्येन को उनके औद्योगिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम ब्रह्मर्षि स्वामी सहजानंद सेवा न्यास और महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने समाज, शिक्षा और उद्योग जगत में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया। इसी क्रम में आईएनएस ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक एसके सत्येन को सम्मान प्रदान किया गया। उनकी कंपनी ‘आइडियल बुलडोजर’ ब्रांड नाम से ई-रिक्शा का निर्माण करती है, जो मजबूती, आधुनिक तकनीक और बेहतर कमाई की क्षमता के लिए देशभर में पहचान बना चुका है। गौरतलब है कि दिसंबर 2025 में नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित तीन दिवसीय 23वें ईवी एक्सपो में आईएनएस ऑटोमोबाइल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘बेस्ट अवार्ड’ हासिल किया था। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश-विदेश की लगभग 400 कंपनियों ने भाग लिया था। कड़े मुकाबले के बीच आजमगढ़ की इस कंपनी ने पहला स्थान प्राप्त कर जिले के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)