महोबा। एक दिवसीय महोबा भ्रमण पर आए प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जब युवा उद्घोष कार्यक्रम से लौटते समय भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत और उनके समर्थकों ने उनका काफिला रोक लिया। जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों की बदहाली और कई गांवों में अब तक पेयजल न पहुंचने को लेकर विरोध जताया गया। जानकारी के अनुसार शहर के रामश्री महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद जलशक्ति मंत्री का काफिला कलक्ट्रेट मार्ग से गुजर रहा था। तभी पहले से मौजूद विधायक और बड़ी संख्या में समर्थकों ने बीच सड़क पर वाहन खड़े कर काफिले को रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी झड़प भी हुई। स्थिति बिगड़ती देख जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को स्वयं वाहन से उतरना पड़ा। इस दौरान विधायक और मंत्री के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मौके पर पहुंचे सीओ सदर अरुण कुमार सिंह और एसडीएम शिवध्यान पांडेय ने हालात को नियंत्रण में लिया। प्रशासन की सख्ती के बाद समर्थकों को सड़क से हटाया गया और काफिला आगे बढ़ सका। विरोध में शामिल प्रधानों और समर्थकों का आरोप था कि जल जीवन मिशन के तहत सड़कों की खुदाई के बाद आज तक मरम्मत नहीं कराई गई है। साथ ही कई गांवों में तीन वर्षों से पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। एसडीएम शिवध्यान पांडेय ने बताया कि विधायक के समर्थकों ने अपनी समस्याएं बताने के उद्देश्य से काफिला रोका था, जिसे बाद में शांतिपूर्वक हटवाकर यातायात बहाल कराया गया।







