आजमगढ़ : समाधान दिवस पर भाजपा नेता व तहसील प्रशासन आमने-सामने

Youth India Times
By -
0



पोखरे पर हो रहे अवैध कब्जे का भाजपा नेताओं ने जताया विरोध, एसडीएम ने कहा वैध
आजमगढ़। शहर के मध्य आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक स्कूल के बगल में चौराहे पर मौजूद सैकड़ों साल पुराने पोखरे पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए मोहल्ले व शहर के लोगों ने तहसील समाधान दिवस में अधिकारियों से गुहार लगाई। बताया गया कि आराजी संख्या 204, रकबा 920 कड़ी, खाता 132 की यह सार्वजनिक भूमि है, जिसकी कीमत लगभग 30-35 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। आरोप है कि भू-माफिया द्वारा विकास प्राधिकरण, तहसील और पुलिस विभाग की कथित मिलीभगत से तथा दबंगों के बल पर पोखरे पर कब्जा किया जा रहा है। समाधान दिवस में मौजूद सीआरओ एवं एसडीएम सदर गंगवार के समक्ष भाजपा नेता विनय प्रकाश गुप्त ने पोखरे में हो रहे कथित अवैध निर्माण को रोकने और पैमाइश कराने की मांग रखी। इस दौरान एसडीएम सदर द्वारा निर्माण को वैध बताते हुए हस्तक्षेप किया गया, वहीं सीआरओ ने भी नक्शा पास होने की बात कही। इसे लेकर भाजपा नेता और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, जिसके बाद प्रार्थना पत्र लौटा दिए जाने का आरोप लगाया गया। मामले से क्षुब्ध भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और सार्वजनिक पोखरे को बचाने की मांग की। इस प्रकरण को लेकर प्रशासनिक उदासीनता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)