आजमगढ़ : गुरु गोबिंद सिंह के 359वें प्रकाशोत्सव पर सुंदर गुरुद्वारा में शब्द कीर्तन का आयोजन

Youth India Times
By -
0




गुरुबानी से निहाल हुई संगत, सर्व समाज के कल्याण के लिए की गई अरदास
कड़ाह प्रसाद और गुरु का लंगर ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने पाया आशीर्वाद
आजमगढ़। गुरु गोबिंद सिंह के 359वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में श्री सुंदर गुरुद्वारा मातबरगंज में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 11 बजे शब्द कीर्तन से हुई, जो अपराह्न 2:30 बजे तक चला। शब्द कीर्तन के दौरान गुरुद्वारे में उपस्थित संगत गुरुबानी में लीन रही, जिसमें महिलाओं एवं बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। शब्द कीर्तन के उपरांत गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष समस्त समाज एवं मानवता के कल्याण हेतु अरदास की गई। इसके बाद कड़ाह प्रसाद का वितरण किया गया और गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। लंगर में सभी धर्मों के लोगों ने सहभागिता कर गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि गुरु गोविंद सिंह का प्रकाशोत्सव 27 दिसंबर 2025 को था, जिसे शहीदी सप्ताह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया था। कार्यक्रम में आए विभिन्न धर्मों के श्रद्धालुओं ने गुरुबानी का श्रवण कर गुरु गोविंद सिंह के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)