आजमगढ़: 30 लाख रुपये की ठगी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

 







जमीन और प्लॉटिंग में निवेश का झांसा देकर हड़पे थे 30 लाख रुपये
नोटिस फाड़ने पर पुलिस ने लिया हिरासत में, हिस्ट्रीशीटर है अभियुक्त
आजमगढ़। जनपद के थाना मुबारकपुर पुलिस ने 30 लाख रुपये की ठगी के मामले में वांछित अभियुक्त अमित यादव को गिरफ्तार किया है। मामले में वादिनी श्रीमती रुकमीना सरोज पत्नी रामबिलास सरोज, निवासी ग्राम गंजोर थाना मेहनगर द्वारा 26 जनवरी 2026 को तहरीर दी गई थी। तहरीर में बताया गया कि अभियुक्तों ने गांव में भूमि दिलाने और लखनऊ स्थित प्लॉटिंग में निवेश कराने का झांसा देकर दिनांक 21 सितंबर 2024 को आरटीजीएस के माध्यम से 10 लाख रुपये तथा 30 सितंबर 2024 को 20 लाख रुपये नकद प्राप्त किए थे। एक वर्ष बाद 45 लाख रुपये लौटाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन समय पूरा होने पर पैसा मांगने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त मामले में थाना मेहनगर पर मु0अ0सं0 35/26 धारा 316(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान 27 जनवरी 2026 को थाना मुबारकपुर पुलिस द्वारा ग्राम मोहब्बतपुर स्थित शिव मंदिर के पास वांछित अभियुक्त अमित यादव को नोटिस तामील कराने का प्रयास किया गया, जिसे उसने लेने से इंकार करते हुए फाड़ दिया। अभियुक्त विवेचना में सहयोग नहीं कर रहा था तथा वादिनी को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था। परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने उसे दोपहर करीब 12:30 बजे हिरासत में ले लिया। अभियुक्त अमित यादव थाना मुबारकपुर का हिस्ट्रीशीटर है और उसके विरुद्ध हत्या के प्रयास व गैंगेस्टर एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सतीश कुमार, हेड कांस्टेबल रतनलाल और कांस्टेबल दुर्गेश गोड़ शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)