आजमगढ़ : एआई के विभिन्न पहलुओं से परिचित हुए एसकेडी के छात्र

Youth India Times
By -
0


छात्र भविष्य के लिए इस बात को ध्यान में रखकर प्लान बनायें कि एआई इसमें कितना हस्तक्षेप कर सकता है-बिजलानी
आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र के धनहुंआ स्थित एसकेडी इण्टर कॉलेज और एसकेडी विद्या मन्दिर में बुधवार को कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) और आज की शिक्षा विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने वर्तमान परिवाश की शिक्षा में एआई की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा किया तथा छात्रों की अनेक जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। उक्त विषय पर चर्चा करते हुए देश की जानी मानी एआई विशेषज्ञ डा. पूजा बिजलानी ने कहा कि आज हम जिस एआई से परिचित हैं वह अभी अपनी शैशवा अवस्था में है। इसके बावजूद भी इसने हमारे जीवन में काफी कुछ बदलाव कर दिया है। कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जो एआई से अछूता हो। आधुनिक रूप से आडियो वीडियो का इस्तेमाल करते हुए आकर्षक विज्ञापन निर्माण हो या मनोरंजन के लिए अनेक चीजें सभी जगह एआई ही दिख रही है। आज की शिक्षा को एआई ने काफी बदल दिया है। मात्र एक आदेश पर एआई किसी भी विषय पर आडियो विडियो जनरेट कर दे रहा है जिससे जटिल से जटिल विषय को भी छात्र काफी आसानी से समझ जा रहे हैं। अध्यापक भी प्रश्नपत्र आदि का निर्माण काफी सरलता और विविधिकरण से कर रहे हैं। डा. बिजलानी ने कहा कि छात्र भविष्य के लिए जो भी प्लान बनायें इस बात को ध्यान में रखकर कि एआई इसमें कितना हस्तक्षेप कर सकता है। क्योंकि जिस तरह से एआई का दायरा बढ़ रहा है उससे कई जाबों को अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लग सकता है। करियर कोच शुभम तिवारी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के जाबों और उनकी चुनौतियों तथा स्पर्धा पर चर्चा की गयी। विद्यालय के प्रधानाचार्य केके सरन ने भी इसपर विधिवत चर्चा किया। इस अवसर योगेश अस्थाना, यूसी मिश्रा, अनंत, आनन्द, प्रदीप, राजेश आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)