वीवीआईपी मूवमेंट के चलते भारी रूट डायवर्जन, पुलिस ने जारी की नई ट्रैफिक एडवाइजरी
आजमगढ़। जिले में कल 11 दिसंबर को एक वीवीआईपी के प्रस्तावित आगमन और भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए जिला पुलिस ने सुबह 5 बजे से 11:30 बजे तक शहर के प्रमुख मार्गों पर अस्थायी रूट डायवर्जन लागू करने का फैसला किया है। इस दौरान सिविल लाइंस, कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन और नेहरू हॉल वाले इलाके पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। प्रमुख डायवर्जन प्वाइंट्स: पंचदेव चौराहा-पुलिस लाइन गेट की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा। सभी वाहन सिविल लाइंस होते हुए अग्रसेन चौराहा या बन्धे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। अग्रसेन तिराहा-कलेक्ट्रेट और ट्रेजरी की ओर कोई वाहन नहीं आएगा। वाहनों को दास फर्नीचर तिराहा, कोतवाली या बन्धा मार्ग से होकर भेजा जाएगा। गांधी तिराहा-ट्रेजरी की ओर जाने वाले सभी वाहन रैदोपुर या काली चौरा मार्ग से डायवर्ट होंगे। रैदोपुर तिराहा-नेहरू हॉल की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा। वाहन गांधी तिराहा या सिधारी पुल मार्ग का प्रयोग करेंगे। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इस दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें और पुलिस का पूरा सहयोग करें ताकि यातायात सुचारु और सुरक्षित रहे। ट्रैफिक पुलिस की टीमें सुबह से ही प्रमुख चौराहों पर तैनात रहेंगी। डायवर्जन खत्म होने के बाद सामान्य यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

