आजमगढ़। जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के खलिया (सेमरी) गांव निवासी बीरेंद्र यादव (50) पुत्र स्व. रमाकांत यादव की शुक्रवार रात सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीरेंद्र यादव रात करीब 8:30 बजे बाजार से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे। मंझारी बाजार के पास पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल आजमगढ़ लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीरेंद्र यादव देवहता अहिरौला प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर के पद पर कार्यरत थे। उनके निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर है। वे अपने पीछे एक पुत्र और तीन पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।




