बेड के अंदर छिपा मिला प्रेमी, मचा हड़कंप

Youth India Times
By -
0

 


पंचायत ने भी आग में घी डालने का किया काम
अयोध्या। जिले के पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के बभनगवां गांव में गुरुवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक विवाहिता के बेडबॉक्स के अंदर उसका प्रेमी मोहम्मद अलीम छिपा मिला। विवाहिता की सास ने चोर-चोर चिल्लाकर गांव वालों को इकट्ठा किया। ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। दो साल से चल रहा था दोनों का प्रेम प्रसंग। गांव वाले हैरान थे क्योंकि मोहम्मद अलीम पांचों वक्त का नमाजी और धार्मिक स्वभाव का माना जाता था। सूचना मिलते ही दुबई में रह रहे विवाहिता के पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। शुक्रवार को गांव में पंचायत बैठी। प्रेमी पर शादी का दबाव डाला गया। लंबी मशक्कत के बाद मोहम्मद अलीम ने कोर्ट मैरिज के लिए हामी भरी। विवाहिता के पिता की मौजूदगी में दोनों की कोर्ट मैरिज करा दी गई। साथ ही दंपती के दो बच्चों का भी बंटवारा कर दिया गया – एक बच्चा मां के पास और दूसरा पिता (दुबई वाले) के पास रहेगा। पूराकलन्दर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया था, लेकिन पंचायत के समझौते और कोर्ट मैरिज के बाद मामला फिलहाल शांत बताया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)