आजमगढ़ साइबर पुलिस ने पकड़ा 110 करोड़ का अंतर्राष्ट्रीय फ्रॉड गैंग

Youth India Times
By -
0


फर्जी इंस्टाग्राम ID से खाते खरीदते थे, फिर APK से खाते खाली, 15 गिरफ़्तार
23 मोबाइल फोन, 15 सिम कार्ड, 14 ATM कार्ड, दर्जनों फर्जी APK फाइलें और फ्रॉड ट्रांजेक्शन का डेटा सहित 2 लग्जरी कारें बरामद
आजमगढ़। आजमगढ़ साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गैंग फर्जी “PM किसान योजना” और “E-Chalan” नाम की खतरनाक APK फाइलें बनाकर लोगों के मोबाइल हैक करता था और बैंक खातों से पैसे उड़ा लेता था। इस गैंग ने अब तक करीब 110 करोड़ रुपये की ठगी की है। पुलिस ने 15 आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। गैंग ने इंस्टाग्राम पर “Accountwala 9334” नाम की फेक ID बनाई थी। यहां लोगों को लालच दिया जाता था कि अपना बैंक खाता, ATM कार्ड और सिम कार्ड दे दो, मोटा कमीशन मिलेगा। जैसे ही कोई व्यक्ति फंसता, उससे उससे खाता विवरण ले लिए जाते और फिर उसे फर्जी PM किसान योजना या E-Chalan की APK भेजी जाती। जैसे ही पीड़ित इसे इंस्टॉल करता, उसका पूरा मोबाइल हैक हो जाता और खातों से पैसे गायब हो जाते। पुलिस जांच में पता चला है कि इनके पास 121 बैंक खातों का डेटा था, जिनमें से 31 खातों पर ठगी की पुष्टि हो चुकी है। देश के अलग-अलग राज्यों में इनके खिलाफ 186 से ज्यादा साइबर शिकायतें दर्ज हैं। 30 नवंबर को आजमगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही और तकनीकी इनपुट पर पता चला कि गैंग का सरगना समद उर्फ इमरान लखनऊ में नया बड़ा फ्रॉड करने की तैयारी कर रहा है। 7 दिसंबर को इंस्पेक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम लखनऊ पहुंची। हुसड़िया चौराहे के पास समद और अर्जुन सिंह को पकड़ा गया। इसके बाद GMC होटल और Precious BNB होटल में छापेमारी की गई, जहां से बाकी 13 आरोपी कमरों में बैठे फ्रॉड कर रहे थे। होटल के बाहर खड़ी i20 और ग्रैंड विटारा कार से तीन और आरोपी पकड़े गए। दोनों गाड़ियां सीज कर दी गई हैं। अभियुक्तों के पास से 23 मोबाइल फोन, 15 सिम कार्ड, 14 ATM कार्ड, दर्जनों फर्जी APK फाइलें और फ्रॉड ट्रांजेक्शन का डेटा सहित 2 लग्जरी कारें बरामद की गई है। सभी 15 आरोपी अपना जुर्म कबूल चुके हैं। ये लोग दूसरे राज्यों में जाकर मुंह काला करके ATM से पैसे निकालते थे ताकि उनकी पहचान न हो सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)