स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, चार युवतियों सहित 6 गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

 


आरोपियों के फोन-व्हॉट्सएप से मिले कई क्लाइंट्स के नंबर, एक-एक महीने के लिए आती थीं लड़कियां
अलीगढ़। बनारस के बाद अब अलीगढ़ में भी स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित एकता नगर में संचालित गंगा स्पा सेंटर पर बुधवार देर शाम पुलिस ने छापेमारी की। मौके से स्पा सेंटर मालिक सहित दो पुरुषों और चार युवतियों को हिरासत में लिया गया। कमरों से स्पा की कोई सामग्री नहीं, बल्कि आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्पा सेंटर में चार कमरे बनाए गए थे, लेकिन उनमें स्पा टेबल या कोई उपकरण नहीं था। आरोपी बाहर से लड़कियों को एक-एक महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर लाते थे। छापे में बरामद मोबाइल फोनों की जांच से कई ग्राहकों के नंबर और व्हॉट्सएप चैट में देह व्यापार की डीलिंग की बातचीत मिली है। सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का मामला पाया गया है। छापेमारी टीम में सीओ तृतीय सर्वम सिंह, एसीएम द्वितीय दिग्विजय सिंह, क्वार्सी व सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ एएचटीयू थाना प्रभारी भी शामिल थीं। जीवीएम मॉल के सामने स्थित गंगा स्पा सेंटर पर मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सभी छह आरोपियों को थाने लाकर देर रात तक पूछताछ की गई। पुलिस अब ग्राहकों की सूची और सरगनाओं तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)