आजमगढ़ में 20 कंपनियां बेरोजगारों को देंगी रोजगार

Youth India Times
By -
0


21 नवम्बर को वृहद रोजगार मेला, एक क्लिक में जानें कंपनियों में रिक्त पदों की जानकारी
आजमगढ़। सहायक निदेशक (सेवा0) क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी राममूर्ति ने बताया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ एवं कौशल विकास मिशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 21 नवम्बर को राजकीय आई०टी०आई० हर्रा की चुंगी आजमगढ़ में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सिसका इलेक्ट्रानिक एण्ड मैनेजमेंट इन्टरप्राइजेज, भाद्वाज ग्रुप आॅफ कम्पनी, जे०बी० इन्डस्ट्रीज, डिक्सन टेक्नालाजी इण्डिया लि०, स्टार ग्रुप आॅफ मैनेजमेंट सर्विस, ओरबिल इलेक्ट्रानिक इण्डिया प्रा०लि०, कैरम मोबाइल सल्यूशन प्रा०लि०, डस्की स्टालियन एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग सर्विस, बाम्बे इन्टेलिजेन्ट सिक्योरिटी इण्डिया लि0, महादेव हनुमंत विजय प्लेसमेंट सर्विस, आर्किटेक इन्डस्ट्रीज, ब्राइट फ्यूचर सहित अन्य निजी क्षेत्र की लगभग 20 कम्पनियां प्रतिभाग कर रही है। ऐसी स्थिति में सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़ में पंजीकृत जॉब सीकर (बेरोजगार अभ्यर्थी) रोजगार हेतु पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in (रोजगार मेंलो में रिक्तियां देखने के लिए यहां क्लिक करे) पर क्लिक कर उपरोक्त कम्पनियों के विज्ञापित रिक्तियों के विवरण देखकर अपने पंजीयन यूजर आई०डी० का प्रयोग कर आन-लाईन आवेदन करते हुये रोजगार मेले में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)