18 साल की साली ने 55 साल के जीजा से रचाई शादी

Youth India Times
By -
0

 


कहा प्यार उम्र देखकर नहीं किया जाता, बेबाक अंदाज में अपनी लव स्टोरी को किया बयां
लखनऊ। प्यार की राहें अनजानी मोड़ ले लेती हैं, और कभी-कभी ये मोड़ परिवार की परंपराओं को भी चुनौती दे देते हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामला उत्तर प्रदेश के किसी गांव से सामने आया है, जहां 18 साल की एक युवती ने अपने दोगुने उम्र के जीजा से प्रेम कर शादी कर ली। यह जोड़ी अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है, खासकर उनके इंटरव्यू वीडियो के कारण, जो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती, जो गुलाबी साड़ी में सजी-धजी मुस्कुराती नजर आ रही है, बड़े ही बेबाक अंदाज में अपनी लव स्टोरी बयां कर रही है। उसके मुताबिक, सब कुछ तब शुरू हुआ जब उसकी बड़ी बहन की तबीयत कुछ समय के लिए खराब हो गई। उस वक्त वह अपनी दीदी के घर खाना बनाने जाती थी। "धीरे-धीरे आते-जाते बातचीत बढ़ी, फिर मुलाकातें हुईं। देखते ही देखते नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया। फिर हमने सोच लिया कि अब तो शादी ही कर लेते हैं," युवती ने कैमरे के सामने कहा।
जीजा, जो सफेद बालों और दाढ़ी के साथ बुजुर्ग नजर आते हैं, लगभग 55 साल के बताए जा रहे हैं। उन्होंने भी इस रिश्ते को पूरी निडरता से स्वीकार किया है। वीडियो में पत्रकार द्वारा उन्हें "बूढ़ा" कहे जाने पर जीजा गुस्से से लाल हो जाते हैं और कहते हैं, "मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है जब आप मुझे बूढ़ा बोल रहे हो।" इस पर साली हंसते हुए उनका पक्ष लेती है, "जीजाजी को हमारे नजर से देखेंगे तो वो बूढ़े नहीं दिखेंगे। सिर्फ बाल ही तो सफेद हो गए हैं, तो क्या डाई करवा लेंगे। दांत चमका देंगे, फिर एकदम हैंडसम लगने लगेंगे।"
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है। एक तरफ जहां कई यूजर्स प्यार की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ उम्र के फर्क पर सवाल खड़े कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "बाबू मोशाय, प्यार तो अंधा होता है।" वहीं दूसरे ने टिप्पणी की, "जीजा 55 साल का और साली 18 साल की? बात कुछ हजम नहीं हुई... तो इसकी बड़ी बहन कितनी साल की होगी?"
कई नेटिजेंस ने जोड़ी की बेबाकी की सराहना की है, जबकि कुछ ने सामाजिक मूल्यों पर सवाल उठाए हैं। फिलहाल, कपल की लोकेशन स्पष्ट नहीं है, लेकिन उनके बोलचाल के अंदाज से यूपी के ग्रामीण इलाके का अंदाजा लगाया जा रहा है। यह मामला न केवल प्यार की सीमाओं को परिभाषित कर रहा है, बल्कि सोशल मीडिया की ताकत को भी दर्शा रहा है, जहां एक साधारण इंटरव्यू रातोंरात वायरल हो गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)