संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले की विवादास्पद यूट्यूबर बहनें महक और परी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। दो दिन पहले मुरादाबाद में ऑटो चालक से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस बार दोनों बहनें एक हाफिज को खुलेआम धमकी देती नजर आ रही हैं, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की भरमार हो गई है। हालांकि, वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
वीडियो में महक और परी अपने पिछले मारपीट वाले वीडियो पर एक हाफिज द्वारा इंस्टाग्राम पर की गई टिप्पणियों पर भड़कती दिखाई दे रही हैं। दोनों कहती नजर आ रही हैं, "हाफिज का काम मस्जिद में नमाज पढ़ाना है, इंस्टाग्राम पर कोई काम नहीं।" इसके साथ ही वे धमकी देती हैं कि अगर "ज्यादा बकवास की तो ऑटो वाले की तरह करेंगे।" वीडियो में उनके साथ एक महिला भी मौजूद है, जिसे वे अपनी मां बता रही हैं। बहनें स्पष्ट कहती हैं, "हम पिटे नहीं हैं, हमने पीटा है।"
यह वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए कड़ी निंदा की। कई यूजर्स ने लिखा, "तू नारी नहीं, पिशाचिनी है" और "विक्टिम कार्ड अनलॉक" जैसे कमेंट्स किए। वीडियो को अब तक 30,000 से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
दो दिन पूर्व मुरादाबाद के गागन क्षेत्र में दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर एक ऑटो चालक से दोनों बहनों का झगड़ा हो गया था। 54 सेकंड के वायरल वीडियो में वे चालक को गाली-गलौज देते हुए थप्पड़ मारती और हाथापाई करती दिखीं। इस घटना के बाद मझोला थाना पुलिस ने जांच शुरू की थी, लेकिन न तो बहनों ने और न ही चालक ने कोई शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि वीडियो की वास्तविकता की पुष्टि के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
संभल के असमोली थाना क्षेत्र के शहबाजपुर कला गांव की रहने वाली महक और परी पहले भी कई बार विवादों से घिरी रहीं। अगस्त 2025 में अमरोहा के जोया कस्बे में एक नुमाइश के दौरान कार-बाइक की टक्कर पर हंगामा करने का उनका वीडियो वायरल हुआ था। सबसे बड़ा विवाद जुलाई 2025 में हुआ, जब दोनों पर अश्लील वीडियो और रील्स बनाने के आरोप लगे। इंस्टाग्राम पर 'महक परी 143' नाम से चैनल चलाते हुए वे गाली-गलौज, अभद्र इशारे और आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करती रहीं।
इसके चलते ग्रामीणों की शिकायत पर असमोली पुलिस ने बीएनएस की धारा 296(बी) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया। दोनों बहनों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कोर्ट ने जमानत देते हुए सशर्त रिहा किया और अश्लील कंटेंट न बनाने की हिदायत दी। उनकी मां ने भी मीडिया को बताया था कि "नादानी में हुआ, अब ऐसी वीडियो नहीं बनाएंगी।" लेकिन नया वीडियो सामने आने से सवाल उठ रहे हैं कि क्या वे सबक ले रही हैं?


