आजमगढ़: भाजपा युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य को मिली जान से मारने की धमकी

Youth India Times
By -
0

 








निरीक्षण भवन में करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने घेरा, पुलिस से की शिकायत
रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश अग्रहरि को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने फूलपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दुर्गेश अग्रहरि ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते 3 अगस्त की शाम 6 बजे फूलपुर स्थित निरीक्षण भवन पर सुधीर राजभर, मोनू गुप्ता, आशीष चौबे, सविनय यादव, परमजीत राजभर, मिंटू यादव और लगभग 10 अन्य लोगों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि इन लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज की, मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने कहा कि अगर वह कहीं दिखे तो उनकी जान ले ली जाएगी। शोर मचाने पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए भाग गए, जबकि पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकले।
फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद ने बताया कि पीड़ित ने उनके व्हाट्सएप पर प्रार्थनापत्र भेजा है और थाने में भी तहरीर दी गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)