आजमगढ़। महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल तिवारीपुर, सिधारी आजमगढ़ में अष्टमी के पावन दिवस पर दशहरा सेलिब्रेशन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधक डीपी मौर्य, प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, उप-प्रधानाचार्य एस.एन. यादव ने प्रभु श्रीराम लक्ष्मण एवं सीता जी के आरती के साथ प्रारंभ किया। तत्पश्चात बच्चों की मनमोहक झांकी श्री राम लक्ष्मण सीता एवं हनुमान जी के सजीव चित्रण ने सबका मन मोह लिया।
विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को हमारी संस्कृति और परंपराओं का ज्ञान कराते हैं। उन्होंने जोर दिया कि इनसे बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का विकास होता है। डीपी मौर्य ने बताया कि दशहरा हमें अच्छाई की बुराई पर विजय का संदेश देता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य ने भी बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की एवं सभी को अष्टमी और दशहरा की शुभकामनाएँ दीं। इस आयोजन को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, दिनेश यादव, रामचरण मौर्य, दीपिका सिंह, मीनाक्षी अस्थाना, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, प्रेमा यादव, आदित्य मिश्रा आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।



