आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल में करियर काउंसलिंग वर्कशॉप का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन

Youth India Times
By -
0

 








छात्रों को जीवन में सही दिशा चुनने में मदद करते हैं ऐसे कार्यक्रम: मोहम्मद नोमान
आजमगढ़। कोटिला चेक पोस्ट स्थित आज़मगढ़ पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष करियर काउंसलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी देना, उनके संदेहों का समाधान करना और भविष्य की योजना बनाने में मार्गदर्शन देना था।
इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता क़मर जावेद ने छात्रों से संवाद किया। कमर जावेद वर्तमान में नाबार्ड के GM (जनरल मैनेजर) पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने ग्रामीण विकास और मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। साथ ही वे पत्रकारिता एवं जनसंचार, सॉफ्ट स्किल्स, और कैरियर गाइडेंस जैसे विषयों पर देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों में अतिथि व्याख्याता भी रह चुके हैं।
कार्यक्रम के दौरान कमर जावेद ने विद्यार्थियों के साथ एक इंटरएक्टिव सेशन भी किया, जिसमें उन्होंने छात्रों को उनके रुचि क्षेत्रों के अनुसार करियर चुनने के लिए प्रेरित किया और आत्मविश्वास बढ़ाने के महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।
कार्यक्रम में स्कूल के मैनेजर सीए मोहम्मद नोमान ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, “ऐसे कार्यक्रम छात्रों को जीवन में सही दिशा चुनने में मदद करते हैं।” प्रधानाचार्या रूपल पंड्या ने भी बच्चों को मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य निर्धारण की महत्ता पर बल दिया। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य, सभी शिक्षकगण एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)