ब्लॉक प्रमुख लखनऊ से गिरफ्तार, फायरिंग मामले में भेजा गया जेल

Youth India Times
By -
0






खबर सुनते ही कोतवाली पहुंची समर्थकों की भीड़, पुलिस ने किया बाहर
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के पट्टी रजिस्ट्री कार्यालय के सामने बैनामा कराने आए लोगों पर गोलीबारी के मुख्य आरोपी ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह को पुलिस ने शनिवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार, उन्हें एक बड़े भाजपा नेता के होटल से हिरासत में लिया गया। शनिवार सुबह 10 बजे पुलिस उन्हें पट्टी कोतवाली लाई, जहां से मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी की खबर फैलते ही सुशील सिंह के समर्थक सुबह 10:30 बजे से कोतवाली पहुंचने लगे। पुलिस ने कोतवाली परिसर में जमा भीड़ को बाहर कर दिया और आरोपी से पूछताछ शुरू की। सुशील को सुबह 11 बजे मेडिकल जांच के लिए पट्टी सीएचसी ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें दोबारा कोतवाली लाकर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई। पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया कि सुशील ने आत्मसमर्पण किया या उनकी गिरफ्तारी हुई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)