जमकर हुआ हंगामा, नौ आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
आजमगढ़। जनपद के थाना सिधारी क्षेत्र के ग्राम बभनौली अदाई में 25 मई को एक शादी समारोह के दौरान जयमाल के समय कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हंगामा मचाने और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। इस घटना में नशे में धुत कुछ लोगों पर कंकड़ फेंकने, लेजर लाइट से चेहरा जलाने, अश्लील इशारे करने, गाली-गलौज और मारपीट के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है।
प्रार्थी बृजभान पुत्र इनरु राम, निवासी बभनौली अदाई, ने थाना सिधारी में शिकायत दर्ज कराई कि 25 मई को उनकी पुत्री की शादी के दौरान एकरामपुर और टेउखर गांव के कुछ लोगों ने शराब के नशे में उत्पात मचाया। शिकायत के अनुसार, अमन कुमार, रमेश चंद, बिंदर राम, रवि कुमार, अवनीश कुमार, धर्मेंद्र (सभी एकरामपुर निवासी) और विवेक, पंकज कुमार, गौतम कुमार (टेउखर निवासी) ने जयमाल के समय महिलाओं और लड़कियों पर कंकड़ फेंके, लेजर लाइट से चेहरों को निशाना बनाया, अश्लील इशारे किए और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। मना करने पर आरोपियों ने प्रार्थी और उनके रिश्तेदारों प्रमोद कुमार, गौतम, और विशाल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने जांच की, जिसमें आरोप सत्य पाए गए। थाना सिधारी पुलिस ने 31 मई को अमन कुमार पुत्र बिन्दा, रमेश चन्द पुत्र खुरमुल्ली, बिन्दा राम पुत्र स्व-महेश प्रसाद, अवनीश कुमार पुत्र रमेश, रवि कुमार पुत्र शंकर, धर्मेन्द्र पुत्र शिवलोचन सभी निवासी एकरामपुर, थाना सिधारी, विवेक पुत्र गुड्डू, पंकज कुमार पुत्र गुलजार, गौतम कुमार पुत्र गुलजार निवासी टेउखर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराने और मामले की जांच शुरू करने की बात कही है। थाना प्रभारी सिधारी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।