गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी मौसेरी सास के साथ प्रेम प्रसंग में पड़कर पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़कर फरार हो गया है। पीड़ित पत्नी न्याय की गुहार लगाने के लिए गोंडा से लेकर लखनऊ तक पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही है, लेकिन उसे अभी तक कोई राहत नहीं मिली है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह 1 नवंबर 2017 को बहराइच के नवाबगंज निवासी इरफान के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था। दंपती के तीन बच्चे हैं- एक 6 साल का बेटा और 5 व 4 साल की दो बेटियां। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति इरफान उसकी मौसी (मौसेरी सास) के साथ पिछले चार साल से प्रेम संबंध में था और अब दोनों फरार हो गए हैं।
पीड़िता के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद वह और उसका पति रोजगार के लिए लखनऊ चले गए, जहां वे किराए के मकान में रहने लगे। इरफान ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। इस बीच, पीड़िता की सगी मौसी, जो गोंडा के खरगूपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है, का उनके घर आना-जाना शुरू हुआ। पीड़िता ने बताया कि 2018 में मौसी के पति की असामयिक मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद वह अक्सर लखनऊ उनके घर आने लगी। शुरुआत में पीड़िता को लगा कि मौसी दुखी मन को शांत करने के लिए आ रही है, लेकिन बाद में उसे पता चला कि मौसी और इरफान के बीच प्रेम संबंध बन गए हैं।
लगभग छह महीने पहले जब पीड़िता ने इस रिश्ते का विरोध किया, तो इरफान अपनी मौसेरी सास के साथ फरार हो गया। पीड़िता ने लखनऊ के ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी, साथ ही खरगूपुर और धानेपुर थानों में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उसने गोंडा के एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।