आजमगढ़ : बाहर खेल रहा था मासूम, अंदर मां ने लगा ली फांसी

Youth India Times
By -
0

 







मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का लगाया आरोप
आजमगढ़। जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के जगदीशपुर सोहौली गांव में बुधवार शाम 5 बजे 35 वर्षीया विवाहिता आकांक्षा राय, पत्नी आदेश राय, ने अपने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय आकांक्षा ने कमरे के दोनों दरवाजे अंदर से बंद कर लिए थे। घर पर मौजूद सास शारदा राय, ननद अनिता और 5 वर्षीया बेटी नित्या बाहर बैठे थे। शाम को आकांक्षा के दरवाजा नहीं खोलने पर परिजनों ने पड़ोसियों को बुलाया। खिड़की से झांकने पर लोगों ने आकांक्षा को फंदे पर लटका देखा, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर डायल 112 और स्थानीय पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आकांक्षा के पति आदेश राय जौनपुर के सतहरिया में निजी कार्य करते हैं। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। बरदह थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)