जीजा-साली को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया

Youth India Times
By -
0

 







एक साथ पकड़े जाने के बाद हुआ जमकर हंगामा, वीडियो वायरल
लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के मझगई थाना क्षेत्र के गद्दीपुरवा गांव से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां ग्रामीणों ने कथित तौर पर जीजा और साली को एक साथ पकड़ने के बाद उन्हें जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। यूथ इंडिया टाइम्स इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
जानकारी के अनुसार, घरवालों ने जीजा और साली को एक साथ पकड़ लिया, जिसके बाद हंगामे की स्थिति बन गई। गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों को जूते की माला पहनाकर सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किया। वायरल वीडियो में लोगों को दोनों को जूते की माला पहनाते हुए देखा जा सकता है। इस अपमान से आहत होकर दोनों ने कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
घटना की सूचना मिलने पर गांव के प्रधान ने समय रहते पहुंचकर समझदारी दिखाई और भीड़ को शांत कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस मामले में मझगई थाना प्रभारी राजू राव ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)