आजमगढ़ : प्रधान गिरफ्तार, ग्रामीणों ने हटाए मकान बिकाऊ हैं के पोस्टर

Youth India Times
By -
0

 







ग्रामीणों ने की पुलिस चौकी बनाने की मांग, पुलिस बल की तैनाती बरकरार
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में पिछले दस दिनों से दो वर्गों के बीच चल रहे विवाद के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। शनिवार सुबह ग्राम प्रधान रहमान की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिवारों ने स्वेच्छा से अपने घरों पर लगे "मकान बिकाऊ है" के पोस्टर हटा लिए। पुलिस कैंप के दौरान रात आठ बजे सूचना मिली कि एसओजी टीम ने ग्राम प्रधान को शहर से गिरफ्तार कर लिया है। इस खबर से पीड़ित परिवारों का आक्रोश शांत हुआ। इसके बाद श्रवण गोंड, बहादुर गोंड सहित अन्य ग्रामीणों ने एडीएम प्रशासन गंभीर सिंह और एसपी सिटी मधुबन सिंह से मुलाकात की। उन्होंने गांव में स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना और डीह बाबा के स्थान के सीमांकन की मांग की। अधिकारियों ने मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
शनिवार दोपहर करीब 12 बजे सपा विधायक अखिलेश यादव बम्हौर गांव पहुंचे। उन्होंने गांव के लोगों से मुलाकात कर गांव की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, "बम्हौर गांव शेख रज्जब अली की धरती है, जहां हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के साथ रहते हैं। इस परंपरा को आगे भी निभाना होगा।
मुबारकपुर थाना प्रभारी निहार नंदन ने बताया कि गांव में दो उपनिरीक्षक लगातार कैंप कर रहे हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पुलिस बल की तैनाती बरकरार है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)