दुल्हन के स्वागत से पहले ससुराल में हंगामा

Youth India Times
By -
0





तीन युवतियों ने दूल्हे को बताया अपना प्रेमी

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिनावर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना ने पूरे गांव में हलचल मचा दी। सोमवार दोपहर एक नई-नवेली दुल्हन के ससुराल पहुंचने से पहले ही तीन युवतियों ने दूल्हे को अपना प्रेमी बताते हुए जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार, रविवार को बरेली जिले के एक गांव से बारात बिनावर क्षेत्र के एक गांव में गई थी। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे दुल्हन ससुराल पहुंची, जहां परिवार और मोहल्ले की महिलाएं स्वागत की तैयारी में थीं। इसी दौरान बदायूं के एक गांव से तीन युवतियां ऑटो में सवार होकर ससुराल के दरवाजे पर पहुंचीं और दूल्हे पर प्रेम संबंधों का आरोप लगाते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगीं।
युवतियों के शोरगुल और बेवफाई के आरोपों से मौके पर भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते मामला पूरे गांव में फैल गया। हंगामे की सूचना मिलते ही बिनावर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला पुलिस की मदद से तीनों युवतियों को थाने ले गई। थाने में पुलिस ने काफी समझा-बुझाकर युवतियों को वापस भेजा।
इस घटना ने गांव में दिनभर चर्चा का माहौल बनाए रखा। पुलिस ने मामले को शांत कराने के लिए त्वरित कार्रवाई की, लेकिन यह वाकया स्थानीय लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना रहा। बिनावर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है। युवतियों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)