आजमगढ़। जिले में बिजली विभाग ने बिलरियागंज टाउन, छिही, बिन्दवल और बरकोठा क्षेत्रों में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। इस दौरान 13 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई, 62 कनेक्शनों को बकाया न चुकाने पर काटा गया और करीब 3.5 लाख रुपये की बकाया वसूली की गई। अभियान में 13.89 लाख रुपये के बकाए वाले 60 घरों का विद्युत विच्छेदन भी किया गया।
अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) देवेंद्र कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में बुधवार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिलरियागंज, कासिमगंज, उत्तरी और बरकोठा फीडरों के दर्जनों मुहल्लों में सघन चेकिंग की गई। कुल 194 उपभोक्ताओं की जांच में 13 को बिजली चोरी करते पकड़ा गया, जिनके खिलाफ FIR दर्ज की गई। अभियान में एसडीओ तुषार श्रीवास्तव, जेई आशुतोष सिंह यादव, हेमंत यादव, अरुण कुमार आनंद, सतेंद्र कुमार, विजिलेंस टीम और अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
एक्सईएन देवेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि चेकिंग में विजिलेंस टीम के साथ वे स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मॉर्निंग रेड और मेगा ड्राइव अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा। उपभोक्ताओं से अपील की गई कि वे समय पर बकाया बिल जमा करें और बिजली चोरी से बचें। उन्होंने चेतावनी दी कि 10 हजार रुपये से अधिक बकाए वाले कनेक्शनों को काटा जाएगा और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।
अग्रवाल ने बताया कि एक सप्ताह में प्रत्येक खंड के एक चयनित फीडर पर चेकिंग पूरी की जाएगी। मई में 2600 उपभोक्ताओं के बिल ठीक किए गए। गलत बिल बनाने वाले मीटर रीडरों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग सही और समय पर बिल देने के लिए प्रतिबद्ध है।