आजमगढ़ : बिना ठोस साक्ष्य के फर्जी मुकदमों में फंसाकर विधायक रमाकांत यादव को भेजा गया जेल-हवलदार

Youth India Times
By -
0






सपा जिलाध्यक्ष ने कहा जाति और धर्म के आधार पर की जा रही हैं अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्तियां
सैकड़ों मुकदमों के बावजूद पूर्वांचल के माफिया बृजेश सिंह और विनीत सिंह जैसे लोगों को सरकार का संरक्षण प्राप्त-दुर्गा प्रसाद यादव
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला कार्यालय में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी नेताओं ने योगी सरकार पर जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। नेताओं ने प्रशासन और पुलिस पर सत्ताधारी दल के इशारे पर एकतरफा कार्रवाई करने और पिछड़े, दलित व मुस्लिम समुदायों को निशाना बनाने का दावा किया।
जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि प्रदेश में अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्तियां जाति और धर्म के आधार पर की जा रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर "राम राज्य" की बात करते हुए अनैतिकता की सारी सीमाएं तोड़ने का आरोप लगाया। श्री यादव ने दावा किया कि पिछड़े, दलित और मुस्लिम विधायकों को अपराधी और भू-माफिया बताकर उनकी संपत्ति कुर्क की जा रही है। उन्होंने पूर्व सांसद और विधायक रमाकांत यादव को बिना ठोस साक्ष्य के फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजने का उदाहरण दिया। सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला खान, विधायक इरफान सोलंकी, जाहिद बेग और अब्बास अंसारी को धर्म के आधार पर निशाना बनाया जा रहा है। वहीं, सांसद रामजीलाल सुमन के साथ अनुसूचित जाति के होने के कारण अपमान और तोड़फोड़ की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाया।
पूर्व मंत्री और विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि पूर्वांचल के माफिया बृजेश सिंह और विनीत सिंह जैसे लोगों को सैकड़ों मुकदमों के बावजूद सरकार सुरक्षा दे रही है, जबकि दलित और पिछड़े नेताओं पर कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज के अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त कर अन्य समुदायों का दमन किया जा रहा है, जो संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। विधायक नफीस अहमद ने मुस्लिम समुदाय को फर्जी मुकदमों में फंसाने और डराने-धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने आजादी की लड़ाई में मुस्लिम समुदाय की कुर्बानियों को याद करते हुए इस उत्पीड़न को निंदनीय बताया। विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि प्रशासन और बीजेपी मिलकर सामाजिक व धार्मिक समरसता को नष्ट कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि सपा सांप्रदायिक उन्माद को बर्दाश्त नहीं करेगी। विधायक कमलाकांत राजभर ने सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार और राजभर समाज पर फर्जी मुकदमों का आरोप लगाया। विधायक बेचई सरोज ने बीजेपी पर संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए दलितों पर बढ़ते अत्याचार की बात कही। सपा नेताओं ने एकजुट होकर योगी सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)