APS रेजिडेंशियल एकेडमी का उद्देश्य ग्रामीण और मध्यम वर्गीय परिवारों के प्रतिभाशाली छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान करना : शाह आलम, गुड्डू जमाली
आजमगढ़। कोटिला चेकपोस्ट स्थित APS रेजिडेंशियल एकेडमी ने एक बार फिर अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है। NEET-UG 2025 के परिणामों में अकादमी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर पूरे जनपद का मान बढ़ाया है। विशेष रूप से छात्र मोहम्मद सायम ने 720 में से 578 अंक हासिल कर ऑल इंडिया जनरल रैंक 3883 और कैटेगरी रैंक 335 प्राप्त की, जो संस्थान और जिले के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।
इस वर्ष अकादमी से कुल 22 छात्रों ने NEET-UG परीक्षा दी, जिनमें से 8 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इनमें से 4 छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलने की प्रबल संभावना है। अन्य सफल छात्रों में फराह दीबा (541 अंक), अक्सा परवीन (533 अंक), मोहम्मद सादिक (524 अंक), सानिया अमजद (519 अंक), फाइजा (519 अंक), मोहम्मद मुजाहिद (516 अंक) और रुकैय्या साकिब (504 अंक) शामिल हैं।
संस्था के फाउंडर/चेयरमैन शाह आलम (गुड्डू जमाली) ने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, "APS रेजिडेंशियल एकेडमी का उद्देश्य ग्रामीण और मध्यम वर्गीय परिवारों के प्रतिभाशाली छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान करना है। आज का यह परिणाम हमारे उस संकल्प की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।"
सेक्रेटरी/मैनेजर मोहम्मद नोमान ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के सहयोग की सराहना की और असफल छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "निराशा की कोई जगह नहीं है। धैर्य और मेहनत से आप अपने लक्ष्य जरूर हासिल करेंगे।"
डॉयरेक्टर ग्यास असद ने कहा, "यह सफलता छात्रों के परिश्रम, अभिभावकों के समर्थन और शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है। हम भविष्य में भी छात्रों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
APS रेजिडेंशियल एकेडमी की इस उपलब्धि ने न केवल संस्थान की शैक्षिक गुणवत्ता को सिद्ध किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।







