होटल में पत्नी थी प्रेमी की बाहों में, बाहर पति ने किया हंगामा

Youth India Times
By -
0

 







प्रेमी दूसरी मंजिल से कूदकर भागा, मौका देख पत्नी भी हुई फरार
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई। एक युवक ने अपनी पत्नी को उसके कथित प्रेमी के साथ हाशमपुर गोपाल गांव स्थित एक होटल में रंगे हाथों पकड़ लिया। इस घटना के बाद होटल में जमकर हंगामा हुआ, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन इस बीच आरोपी प्रेमी होटल की दूसरी मंजिल से कूदकर फरार हो गया, जबकि पत्नी भी मौके से भाग निकली।
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 6 बजे मैनाठेर थाना क्षेत्र निवासी युवक को अपनी पत्नी पर शक हुआ। उसने पत्नी का पीछा किया और आधा दर्जन साथियों के साथ पाकबड़ा के हाशमपुर गोपाल गांव स्थित होटल पहुंच गया। होटल के बाहर पत्नी के कथित प्रेमी की बाइक देखकर उसका शक यकीन में बदल गया। होटल रजिस्टर में दोनों की आईडी देखकर वह आग बबूला हो गया।
युवक ने होटल स्टाफ से कमरा खोलने की मांग की, लेकिन स्टाफ ने मना कर दिया। इससे गुस्साए युवक और उसके साथियों ने होटल में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर डायल 112 और मैनाठेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी प्रेमी पड़ोस की छत से कूदकर फरार हो गया। वहीं, हंगामे का फायदा उठाकर युवक की पत्नी भी होटल से निकल गई।
पुलिस ने आरोपी प्रेमी की बाइक को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि युवक ने तहरीर दी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने युवक की पत्नी को फोन कर थाने बुलाया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)