यूपी में योगी सरकार ने देर रात किए बड़े प्रशासनिक फेरबदल
गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को वेटिंग में डाला गया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार देर रात एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 9 आईएएस और 127 कनिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
आईएएस अधिकारियों के तबादले में गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को वेटिंग में डाला गया। उनकी जगह डेरा के सचिव प्रमोद कुमार उपाध्याय को नया गन्ना आयुक्त नियुक्त किया गया। समाज कल्याण विभाग के सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक, निबंधन, उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई। लोक निर्माण विभाग के सचिव भूपेंद्र एस चौधरी को आयुक्त खाद्य एवं रसद नियुक्त किया गया। डॉ. हीरा लाल, स्टेट नोडल अफसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियों का दायित्व सौंपा गया। सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस को स्टेट नोडल अफसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का अतिरिक्त प्रभार मिला। गृह विभाग के सचिव वैभव श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ, सचिव महिला कल्याण एवं पंचायती राज बनाया गया। बी चन्द्रकला को सचिव पंचायती राज से हटाकर केवल सचिव महिला कल्याण के पद पर यथावत रखा गया।
विशेष सचिव नगर विकास एवं प्रबंध निदेशक जल निगम (नगरीय) अमित सिंह को सचिव पंचायती राज की जिम्मेदारी दी गई।
127 कनिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले : रविवार देर रात योगी सरकार ने 127 उप जिलाधिकारी (एसडीएम) स्तर के पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए। इन अधिकारियों की तैनाती में तीन साल पूरे होने के बाद यह फेरबदल किया गया। तबादला सूची लंबे समय से प्रतीक्षित थी। प्रमुख तबादलों में कुमार चंद्रबाबू (सीतापुर) को एसडीएम, बदायूं, संगीता राघव (सहारनपुर) को विशेष कार्याधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण, श्वेता (मथुरा) को सहायक निदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी। अजय आनंद वर्मा (लखनऊ मेट्रो) को एसडीएम, औरैया।
शशि भूषण पाठक (एलडीए) को एसडीएम, अमरोहा। अन्य तबादलों में जितेंद्र कुमार (एसडीएम, महराजगंज), आशुतोष कुमार (एसडीएम, रामपुर), राहुल (एसडीएम, मुजफ्फरनगर), अजय कुमार उपाध्याय (एसडीएम, जौनपुर), कडेदीन (एसडीएम, हमीरपुर), सौरभ कुमार पांडेय (एसडीएम, संभल), सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी (एसडीएम, कासगंज), संजय (एसडीएम, आजमगढ़), त्रर्नोद जोशी (एसडीएम, गाजीपुर), राजेश कुमार (एसडीएम, कन्नौज), देवेंद्र कुमार पांडेय (एसडीएम, बलिया), संजय कुमार यादव (एसडीएम, ललितपुर), रमेश बाबू (एसडीएम, मऊ), राजेंद्र बहादुर (एसडीएम, इटावा), मलखान सिंह (एसडीएम, गोरखपुर), राजेश चंद्र (एसडीएम, गाजीपुर), देश दीपक (एसडीएम, कानपुर देहात), और कौशल कुमार (एसडीएम, अयोध्या) बनाए गए।







