आजमगढ़ : एक लाख के इनामी को पुलिस ने लिया रिमांड पर

Youth India Times
By -
0

 







अश्वनी चौहान की हत्या का है मुख्य आरोपी, पुलिस घटनास्थल पर बरामदगी में जुटी
आजमगढ़। जीयनपुर पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर अश्वनी चौहान की हत्या के मुख्य आरोपित मैंकू यादव को मऊ न्यायालय से 21 जून को रिमांड पर लिया। पुलिस ने आरोपित को घटनास्थल पर ले जाकर हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के प्रयास किए।
जानकारी के अनुसार, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भरौली निवासी मैंकू यादव, पुत्र कन्हैया उर्फ रामचंद्र यादव, पर आजमगढ़ पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। दबाव में आकर मैंकू ने 16 जून को मऊ न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद कोतवाली प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपित को रिमांड पर लिया और जीयनपुर-नरहन मार्ग पर भट्ठा के समीप घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने चार घंटे तक मैंकू से कड़ी पूछताछ की और हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान चलाया।
गौरतलब है कि 28 मार्च की रात 11 बजे, जीयनपुर कस्बे से दावत खाकर लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर अश्वनी चौहान (28) की बाइक सवार हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। मृतक की मां शिवकुमारी की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपित मैंकू यादव फरार था। इनाम घोषित होने के बाद उसने आत्मसमर्पण किया।
पुलिस ने रिमांड के दौरान मैंकू से पूछताछ की और हत्या के कारणों व अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया। जांच अभी भी जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)