कार हादसे में डूडा के परियोजना अधिकारी की हुई मौत

Youth India Times
By -
0






चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गंभीर रूप से हुआ घायल, अलसुबह निकले थे घर से
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले में तैनात परियोजना अधिकारी (पीओ) डूडा अजय कुमार सिंह की मंगलवार सुबह कार हादसे में मौत हो गई। उनका चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परियोजना अधिकारी की मौत से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बस्ती जिले के पेंदी गांव निवासी अजय कुमार सिंह लखीमपुर खीरी में पीओ डूडा के पद पर तैनात थे। सोमवार शाम अजय कुमार सिंह अपने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ लखनऊ स्थित अपने आवास पर गए थे। मंगलवार सुबह उन्हें बैठक में शामिल होना था। लिहाज अलसुबह ही वह घर से निकल पड़े। बताया जा रहा है कि हरगांव से खीरी की ओर परसेहरा मार्ग पर उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीओ डूडा और चपरासी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने अजय कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल का इलाज किया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)