यूपी पुलिस में शामिल होंगे 34 नए डीएसपी

Youth India Times
By -
0

 







छ: को पासिंग आउट परेड, किसे कहां तैनाती, देखिए लिस्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के बेड़े में 6 जून को 34 नए डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) शामिल होंगे। डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में एक साल 15 दिन के कठिन प्रशिक्षण के बाद इनकी दीक्षांत परेड शुक्रवार को आयोजित होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की संभावना है। बुधवार को इन सभी डीएसपी की विभिन्न जिलों में तैनाती तय कर दी गई, जिसकी सूची भी जारी हो चुकी है।
एडीजी अकादमी राजीव संभरवाल ने बताया कि 2023 की भर्ती परीक्षा में चयनित 36 अभ्यर्थियों में से 34 ने 12 माह 15 दिन का प्रशिक्षण पूरा किया। इनमें 9 महिला और 18 पुरुष शामिल हैं। दो अभ्यर्थियों ने बाद में प्रशिक्षण शुरू किया था। प्रशिक्षण के दौरान 20 आंतरिक और 8 बाह्य विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। इनडोर और आउटडोर परीक्षाओं के आधार पर परिणाम तैयार किए गए। गौरव उपाध्याय को सर्वांग सर्वोत्तम चुना गया, जबकि आकांक्षा गौतम इनडोर और अवनीश कुमार सिंह आउटडोर टॉपर रहे। इन सभी को दीक्षांत परेड में मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
यह पहला बैच है, जिसे तीन नए आपराधिक कानूनों—भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और साक्ष्य अधिनियम—का प्रशिक्षण दिया गया है। एडीजी राजीव संभरवाल ने बताया कि उनके विशेष प्रयासों से इस बैच को अतिरिक्त प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया, जिसका लाभ फील्ड में काम के दौरान मिलेगा। परेड की तैयारियों को डीआईजी विकास कुमार, एसएसपी सुनील कुमार और एएसपी महेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अंतिम रूप दिया जा रहा है। 4 जून को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी, जबकि 6 जून को सुबह 8:40 बजे दीक्षांत परेड होगी। इस आयोजन में डीजी ट्रेनिंग तिलोत्पमा वर्मा भी शामिल होंगी।
एडीजी राजीव संभरवाल ने कहा कि यह बैच कई मायनों में पहले के बैचों से अलग है। नए कानूनों और अतिरिक्त प्रशिक्षण के साथ ये डीएसपी फील्ड में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। तैनाती की सूची जारी होने के साथ ही ये अधिकारी जल्द ही अपने-अपने जिलों में कार्यभार संभालेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)