आजमगढ़ में पशु क्रूरता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: डीसीएम वाहन में 18 पशुओं के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

 







पुल के पास पुलिस ने की चेकिंग, क्रूरता से बंधे पाए गए पशु
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट : शिव शंकर
आजमगढ़। जनपद के थाना अतरौलिया पुलिस ने पशु क्रूरता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 03 जून को केशवपुर पुल के पास एक डीसीएम वाहन को रोका। चेकिंग के दौरान वाहन में 18 भैंस और पड़िया पाए गए, जिनके पैर और मुंह रस्सी से क्रूरता पूर्वक बंधे थे। पुलिस ने वाहन और पशुओं को कब्जे में लेकर तीन अभियुक्तों—राकेश यादव (45), ताजुद्दीन (50), और टिन्कू अहमद (40)—को गिरफ्तार किया। मामला पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में से राकेश यादव का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, जिसमें 2009 में उन्नाव और 2011 में आगरा में पशु क्रूरता और अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं। थाना अतरौलिया में मुकदमा संख्या 187/25 दर्ज किया गया है, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक रमेश सिंह कर रहे हैं। बरामदगी में डीसीएम वाहन, 2 भैंस, और 16 पड़िया शामिल हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)