बाइक सवार बदमाशों ने डी फार्मा छात्र को उतारा मौत के घाट
जौनपुर। जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास कुरनी पंचायत भवन के सामने बुधवार सुबह 7:15 बजे डी फार्मा के छात्र अनुज यादव (21) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बाइक से परीक्षा देने जा रहे अनुज को बदमाशों ने रोका और उसकी गर्दन पर कई बार चाकू से वार किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनुज ने जान बचाने के लिए बाइक को हाईवे के किनारे एक गिट्टी कंपनी की ओर भगाया, लेकिन हमलावरों ने पीछा कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए।
सूचना मिलते ही सिकरारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने मृतक के गांव में छानबीन की, जहां आरोपी के परिजनों को हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। मृतक की मां गीता देवी और ग्राम प्रधान थाने पर विधिक कार्यवाही में जुटे हैं। अनुज के पिता भोला यादव और भाई अरुण यादव मुंबई में हैं। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और सीओ सदर सहित कई थानों की पुलिस जांच में जुटी है।