आजमगढ़ : मण्डलायुक्त ने एक अधिकारी का रोका वेतन, दो को स्पष्टीकरण देने का निर्देश

Youth India Times
By -
0






वृक्षारोपण हेतु सभी विभाग तत्काल स्थल चयन और गड्ढ खुदाई का कार्य पूर्ण करायें: मण्डलायुक्त
आजमगढ़। मण्डलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने वृक्षारोपण को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सभी विभागों को स्थल चयन और गड्ढा खुदाई तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। पौधों के अनुरक्षण और सामाजिक वनीकरण की नियमित समीक्षा पर जोर दिया।
लोक निर्माण विभाग की गलत डाटा फीडिंग पर नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता को स्पष्टीकरण देने को कहा। आईसीडीएस की रिपोर्ट में विसंगतियों के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया। बलिया और मऊ में निराश्रित महिला पेंशन के आवेदनों को अवरुद्ध करने पर उप निदेशक, महिला कल्याण का एक दिन का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण का आदेश दिया। बलिया में पर्यटन विभाग की खराब प्रगति पर कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति दी गई। मण्डलायुक्त ने पं. दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के लिए कार्ययोजना बनाने, त्रुटिरहित डाटा फीडिंग, फैमिली आईडी की समीक्षा, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में सुधार और स्कूलों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ रवीन्द्र कुमार, मऊ के प्रवीण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)