आजमगढ़ में भारतीय सेना के शौर्य के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा

Youth India Times
By -
0






आपरेशन सिंदूर की सफलता पर सदर विधानसभा में निकली तिरंगा यात्रा, अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने की सेना की सराहना
आजमगढ़। आजमगढ़ वासियों और सामाजिक संगठनों द्वारा भारतीय सेना की शौर्यता के सम्मान में पांचों विधानसभा में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उसी क्रम में 21 मई को आजमगढ़ सदर विधानसभा के वेस्ली इन्टर कालेज से चौंक , तकिया होते हुए पहाड़पुर तीराहा तक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने कहा कि हमारी सेना ने आपरेशन सिंन्दूर के माध्यम से पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया है। पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारे 26 नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने संकल्प लिया कि हमारी सेना पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही करेगी जो नजीर बनेगी। आपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी सेना ने 6 मई की रात पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के खिलाफ जिस प्रकार की कार्रवाई की है वह हमारा सीना चौड़ा करने के लिए काफी है। इस तरह की कार्यवाही दुनिया के कुछ चुनिन्दा देश ही कर पाते हैं। आॅपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी सेना ने जो कार्यवाही की है उसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है। हमारी सेना ने पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के खिलाफ जो कार्यवाही की है उसके लिए हम सब अपनी सेना के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं।
जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह ,पवन सिंह मुन्ना ,पंकज सिंह कौशिक, अवनीश मिश्रा, विनय प्रकाश गुप्ता, आर पी राय, अभिनव श्रीवास्तव, हर्ष श्रीवास्तव, राजेश सिंह, दीपक राय, अवनीश चतुवेर्दी ,मृगांक शेखर सिन्हा ,बबीता जसरासरिया, अनीता सिंह, निरूपा पाठक, पूनम तिवारी, मनोज पाठक ,शशिकांत विश्वकर्मा, सुरेंद्र सिंह, शैलेंद्र अग्रवाल ,आशुतोष पाठक, बाबूराम चौहान, धर्मवीर चौहान , संतोष चौहान सत्य प्रकाश पांडे ,रामहित राजभर, मुंशी निषाद, अभिषेक गुप्ता ,योगेंद्र यादव ,अजय मौर्या ,पंकज मोदनवाल, पदाधिकारी व कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)