मारपीट और धमकी मामले में न्याय के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले पीड़ित
आजमगढ़। जनपद के बीबीपुर गांव में मारपीट और धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम बीबीपुर निवासी दिनेश सिंह (मुन्ना) ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बीते 23 मई की रात करीब 10:45 बजे गांव के ही योगेश सिंह, मुकेश सिंह, दिव्यांश सिंह, सुधांशु सिंह, अंकुर सिंह और सिवांश सिंह ने उनके घर पर चढ़कर गाली-गलौज शुरू की। जब उनके भतीजे वैभव सिंह ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लात-घूंसे और लाठी-रॉड से हमला कर दिया।
दिनेश सिंह के अनुसार, जब वह और उनका बेटा आर्यवीर सिंह बीच-बचाव के लिए पहुंचे, तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। हमले में वैभव सिंह और आर्यवीर सिंह को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे दोनों मौके पर बेहोश हो गए। प्रार्थी ने बताया कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना में बहादुर सिंह और मान बहादुर सिंह भी शामिल थे।
आरोपियों द्वारा प्रार्थना पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि आरोपी मुकेश सिंह अपनी पहुंच और पैसे के बल पर हम पीड़ितों को फर्जी मुकदमों में फंसाने की साजिश रच रहे हैं। इस मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ थाना तरवां में मुकदमा दर्ज है, लेकिन कार्रवाई न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। वे आए दिन प्रार्थियों को धमकी दे रहे हैं और हत्या तक की धमकी दे चुके हैं। दिनेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले का संज्ञान लेकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।