आजमगढ़। आजमगढ़ पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में थाना तरवां क्षेत्र में 50 वर्षीय महिला रामदुलारी त्रिपाठी की हत्या की घटना का 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों में एक बाल अपचारी और संजय वर्मा पुत्र अजय वर्मा, निवासी गोड़हरा, थाना बरदह, आजमगढ़ शामिल हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक रियलमी मोबाइल और 450 रुपये नकद बरामद किए।
घटना का विवरण 28 मई 2025 को थाना तरवां में दर्ज मुकदमा संख्या 137/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत सामने आया। मृतका के पति अगस्त शाण्डिल्य त्रिपाठी, जो होमगार्ड विभाग में सेवारत हैं, ने तहरीर दी थी कि 27-28 मई की रात ड्यूटी के बाद घर लौटने पर उनकी पत्नी रामदुलारी लहुलुहान हालत में मृत पाई गईं। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और सीओ लालगंज ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की थी।
थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जियापुरा गेट के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में बाल अपचारी ने बताया कि वह मृतका की बेटी से प्रेम करता था, लेकिन उसका प्रस्ताव ठुकराए जाने पर सबक सिखाने की नीयत से संजय वर्मा के साथ मिलकर हत्या की। अभियुक्तों ने रात में छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और मृतका के चिल्लाने पर सिलबट्टे से वार कर हत्या कर दी।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सामग्री बरामद कर ली है। बाल अपचारी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें मुकदमा संख्या 56/2024 धारा 504, 506 भादवि और 67 आईटी एक्ट शामिल है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।