आजमगढ़ : नदी के पास झाड़ियों में मिला शव, मचा कोहराम

Youth India Times
By -
0








11 मई को मौसी के यहां से निकला था घर के लिए, हो गया था लापता
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भेड़िया गांव स्थित कुंवर नदी के पुल के पास गुरुवार सुबह झाड़ियों में एक अधेड़ का सड़ा हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान आदममऊ, थाना दीदारगंज निवासी अजय चौहान (50 वर्ष) पुत्र लोहा चौहान के रूप में हुई। अजय के पुत्र पवन ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की।
जानकारी के अनुसार, अजय चौहान 11 मई को अपनी पत्नी के साथ ससुराल जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के शेरपुर लोनियापट्टी गांव गए थे। पत्नी को वहां छोड़कर लौटते समय वे अपनी मौसी के घर जौनपुर के शाहगंज रुके। रात करीब 8:30 बजे मौसी के घर से निकलने के बाद उनका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने शाहगंज कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
गुरुवार सुबह अजय का शव उनकी बाइक के साथ भेड़िया पुल के पास झाड़ियों में मिला। शव कई दिन पुराना होने के कारण सड़ चुका था। अजय स्लाइडिंग का कार्य करते थे। सूचना मिलते ही फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद पांडेय, पवई थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जता रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा होगा। शव मिलने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)